कल इंडियन प्रीमियर लीग के एक बड़े महत्त्वपूर्ण और रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को उन्ही के होम ग्राउंड में शिकस्त देते हुए 8 रनो से हराया। इस मुकाबले में चौकों छक्के की बारिश हो रही थी।






आरसीबी ने टॉस जीतकर सीएसके को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। सीएसके के लिए डेवन कन्वे, शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की। कन्वे ने 83, रहाणे ने 37 तो वही दुबे ने 52 रनो की आतिशी पारी खेल सीएसके को 226 रनो तक पहुंचाया।









इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही जब पावरप्ले के अंदर ही 2 विकेट गिर गए। लेकिन इसके बाद आता है फाफ और मैक्सवेल का तूफान। दोनो बल्लेबाजों ने मैच को एक वीडियो गेम की तरह खेलना शुरू कर दिया और चौकों छक्कों की लाइन लगा दी।






मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 76 तो वही फाफ डू प्लेसिस ने 33 गेंदों में 62 रन बना डाले। दिनेश कार्तिक ने भी कल आतिशी पारी खेल 14 गेंदों में 28 रन बनाए। लेकिन इसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने मैच में वापसी कराई। तुषार देशपांडे ने जहां 3 विकेट झटके तो वही बेबी मलिंगा पथिराना ने अंत में शानदार गेंदबाजी कर आरसीबी को जीत दिलाई।








वही मैच के बाद विराट कोहली एमएस धोनी से मिले और काफी देर तक उनसे बाते करते हुए हंसते हुए दिखाई दिए। वही चिन्नस्वामी का मैदान चेन्नई और आरसीबी के फैंस से भरा रहा। डेवन कन्वे को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।












