कल इंडियन प्रीमियर लीग का एक और रोमांचक और दिल की धड़कने रोक देने वाला मुकाबला देखने को मिला जहां अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर जाकर लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की उनके ही होमग्राउंड चिन्नास्वामी में 1 विकेट से मात दी।






इस मुकाबले में पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और 213 रनो का विशालकाय लक्ष्य खड़ा कर दिया। कोहली, फाफ और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतकीय पारियां खेली। कोहली ने 61, फाफ ने 79 तो वही मैक्सवेल ने भी 59 रनो की आतिशी पारी खेली।








इसके बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स को शुरुआती झटके दिया।आरसीबी ने 105 रनो तक आधी लखनऊ की टीम को पवेलियन रवाना कर दिया। 9 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे पर्नेल ने शानदार गेंदबाजी की वही सिराज ने भी अपना जादू चलाया।



लेकिन इसके बाद स्टोयनिश की अर्धशतकीय पारी और पूरन के 15 गेंदों में अर्धशतक की मदद से एलएसजी ने मैच में वापसी की। स्टोइनिश ने 30 गेंदों में 65 रन बनाए तो वही अंत में निकोलस पूरन ने 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और 19 गेंदों में 62 रनो की पारी खेली।





हालांकि अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर मैच फिर फंसा जब स्कोर बराबर हो गए। इस समय लखनऊ के 9 विकेट गिर चुके थे और मैदान पर काफी ड्रामा होने लगा। पहले हर्षल पटेल ने बिश्नोई को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट करना चाहा लेकिन वह असफल रहे। वही इसके बाद दिनेश कार्तिक से विकेट के पीछे गेंद नही पकड़ी गई और लखनऊ ने इस मुकाबले में जीत दर्ज कर ली।







वही मैच के बाद गौतम गंभीर भी काफी आक्रामक रूप में नजर आए। साथ ही आरसीबी फैंस को भी काफी निराशा हाथ लगी। निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। साथ ही मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर भी आपस में गले मिले।














