आईपीएल 2022

क्लोजिंग सेरेमनी मे वन्दे मातरम गाते वक़्त खो गए थे राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, देखे उनकी प्रतिक्रिया

ट्रेंट बोल्ट

आईपीएल का 15वा सीजन 29 मई को समाप्त होगया जिसमे इस बार 10 टीमो ने हिस्सा लिया था और ये सीजन में हमने लगातार 74 मैचो का रोमांच देखा और इस बार पहला सीजन खेल रही गुजरात टाइटन्स ने फाइनल मे राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा कर आईपीएल की ट्रॉफी जीती।

फाइनल से पहले कमाल की क्लोजिंग सेरेमनी हुई थी जिसमें रणवीर सिंह जैसे बड़े अभिनेता उपस्थित थे वही ए आर रहमान जैसे बड़े संगीतकार आए हुए थे और उनके प्रदर्शन से पूरा स्टेडियम गूंज उठा था। ये एक देखने लायक ही नजारा था क्यूंकि उनके साथ 1 लाख से ज्यादा फैन्स भी उनके साथ इस पल को जी रहे थे।

ये क्लोजिंग सेरेमनी आईपीएल मे कई सालो बाद हो रही थी जिसकी शुरुवात रणवीर सिंह ने अपने प्रदर्शन से करा और उस वक़्त फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था वही पर फिर ए आर रहमान ने अपने संगीत से सबका दिल जीता और उन्होंने जय हो, बार बार हाँ जैसे गाने गाए मगर पूरे सेरेमनी का सबसे बड़ा माहौल तब था जब उन्होंने वन्दे मातरम गाया और उस वक़्त का लम्हा सबसे बढ़िया था क्यूंकि रहमान के मधुर आवाज के साथ साथ बाकि फंस भी साथ मे गा रहे थे।

इसी कमाल के माहौल मे खिलाड़ी भी बहुत एन्जॉय कर रहे थे और वो भी रहमान के गानों को सबके साथ ही गा रहे थे और कैमरामैन बीच बीच मे खिलाड़ियों को भी दिखा रहे थे ताकि उनका प्रतिक्रिया भी देखा जा सके और जायसवाल और राजस्थान के बाकी स्टाफ भी साथ मे वन्दे मातरम गा रहे थे मगर उन्ही खिलाड़ी मे ध्यान आकर्षित करने बाला एक रिएक्शन था ट्रेंट बोल्ट का उनके ऊपर जब कैमरा गया तो ऐसा लग रहा था जैसे वो पूरे तरीके से गाने मे खोए हुए है। उसके बाद जब उन्हें एहसास हुआ कि कैमरा उनके ऊपर है तो वो हँसने लगे और फिर फ्रेम से बाहर होगए फिर परफॉरमेंस आगे चलता रहा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top