इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का आधे से अधिक सत्र पूरा हो चुका है और अब सभी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है। आज आईपीएल 2022 का 50वा मुकाबला दिल्ली कैपिटल और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला दोनो टीमों के लिए बहुत महत्व रखता है।
साथ ही यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल के स्टार ओपनर डेविड वार्नर जो की इस सीजन में बेहतरीन खेल रहे है के लिए भी खास है क्योंकि वह इस मुकाबले में अपनी पूर्व टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल रहे है और आज के इस मुकाबले में वह हैदराबाद के खिलाफ रन बरसा रहे है।
दिल्ली कैपिटल के लिए ओपन करने उतरे डेविड वार्नर ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। डेविड वार्नर भले ही अपना शतक नही बना पाए लेकिन उन्होंने 92 रनो की नाबाद पारी खेली। वार्नर ने अपनी इस पारी में 12 चौके और 3 छक्के जड़े। वार्नर की इस पारी की फैंस ने भी तारीफ की वही दूसरी और कई फैंस ने वार्नर द्वारा अपनी पूर्व टीम के खिलाफ रन बनाने को लेकर भी ट्वीट किया।
वार्नर वो लड़का है जो अपने दोस्तो को एक्स गर्लफ्रेंड का नंबर देकर उसे परेशान करवाता है!
— Professor ngl राजा बाबू 🥳🌈 (@GaurangBhardwa1) May 5, 2022
Warner enjoying every run against SRH. Like he was getting 1 lakh for every run. Love it. 🤣
— Silly Point (@FarziCricketer) May 5, 2022
David Warner is in " Thukra ke Mera pyaar, Mera intekaam dekhegi" Mode….🔥😡😡#DavidWarner #SRHvsDC pic.twitter.com/KJ0i76JS2U
— DreamerDoerAchiever_9 (@Nielesh_Joshi) May 5, 2022
वही अगर बात करे मैच की तो वार्नर के अलावा पॉवेल ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पॉवेल ने 67 रनो की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। वही पंत ने भी 26 रनो का महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसकी बदौलत दिल्ली ने हैदराबाद के सामने 208 रनो का लक्ष्य रखा।
