टी20 विश्वकप से पहले सारी टीमे जमकर अभ्यास करना चाहती है ताकि वक अपनी बचे हुए कमियो को तलाश कर उनपर काम कर पाए। इसी कारण अगले महीने शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम अभी काफी सारी टी20 श्रृंखला खेल रही है।
भारत ने भी अभी एशिया कप में हिस्सा लिया था जोकि इस बार टी20 फॉर्मेट में ही खेला गया था वही अब उसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी श्रृंखला खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो आज ही मोहाली के मैदान में सीरीज की शुरुआत हो रही है।
ये सीरीज दोनो ही टीमो के लिए अहम है जहाँ भारत के प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी इस सीरीज में अपनी वापसी कर रहे है। वही ऑस्ट्रेलिया को शुरआत में ही बड़ा झटका लगा था जहाँ उनके 3 प्रमुख खिलाड़ी स्टार्क, मार्श और स्टॉनिस चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए थे।
इसी कारण बाकी अनुभवी खिलाड़ियों पर और दबाब आगया है जैसे कि स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान एरोन फिंच। ग्लेन मैक्सवेल से तो सभी को काफी उम्मीदें है क्यूंकि उन्हें भारतीय पिचों पर खेलने की आदत है और काफी लंबे समय से वो आईपीएल भी खेलते हुए आ रहे है।
इसी के साथ वो स्पिन को भी काफी अच्छा खेलते है जो इन पिचों पर काफी जरूरी है और वो अभी कमाल के फॉर्म में भी है। उन्होने पहले भी भरतीय गेंदबाज़ों को अपने अजीबोगरीब शॉर्ट से परेशान किया है। वही अभी मैच से पहले अभ्यास के दौरान उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे वो दाएं हाथ की जगह बाएं हाथ से बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे है।
Glenn Maxwell as a left-handed batsman in nets. pic.twitter.com/W6belfah3s
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 20, 2022