भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच आज खेले जा रहे दुसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में श्रीलंका की बल्लेबाज़ी के दौरान भारतीय विकेट कीपर यस्तिका भाटिया ने 23वें ओवर में जिस प्रकार श्रीलंका की विकेट कीपर बल्लेबाज अनुष्का संजीवनी को रन आउट किया है।
उसे देख कर तमाम क्रिकेट प्रेमी जो इस मैच पर नजरें बनाए हुए थे वह सोशल मीडिया पर उनके विकेट कीपिंग स्किल्स की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं। हुआ यूं कि श्रीलंका की बल्लेबाज़ी के दौरान 23वें ओवर में दीप्ती शर्मा गेंदबाजी कर रहीं थी।
इस दौरान उनकी तीसरी गेंद को स्ट्राईक पर मौजूद बल्लेबाज अनुष्का संजीवनी ने रक्षात्मक तरीके से खेलने की कोशिश की। इस दौरान वह क्रीज से थोड़ी बाहर आ गई थीं। भारतीय विकेट कीपर यस्तिका भाटिया ने इस मौके का फायदा उठाकर फुर्ती दिखाते हुए गेंद को उठाया और विकेट की तरफ दे मारा।
थर्ड अंपायर के द्वारा चेक करने के बाद अनुष्का संजीवनी को आउट करार दिया गया। इस बेहतरीन रन आउट को देखने के बाद फैन्स को पूर्व भारतीय कप्तान और विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गयी। वो भी विकेट के पीछे रहते हुए कुछ इसी तरह के कारनामे करने के लिए जाने जाते हैं।
इस मैच में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने केवल 25.4 ओवरों में हासिल कर लिया और इस मैच को 10 विकेट से जीत कर इस सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया है।
Brilliant glove work by Yastika Bhatia in the second ODI. pic.twitter.com/FKLoT23q63
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2022
