सोशल मीडिया पर एक फेक न्यूज़ वायरल हुई कि कॉमन वेल्थ गेम्स में भारत की हिमा दास ने 400 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है। यह झूठी खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गयी।
जिसके बाद कई सारे लोगों ने इसके बारे में अपने अपने अकाउंट से जानकारी साझा की और इस फेक न्यूज का शिकार हो गए। इन लोगों में भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी शामिल थे।
वीरेंद्र सहवाग ने इस फेक न्यूज के चक्कर में पड़ कर इसे सही समझ बैठने की गलती कर दी और उन्होंने इस विषय पर एक ट्वीट भी कर दिया जिसमें उन्होंने हिमा दास को स्वर्ण पदक जीतने की बधाई दी।
सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा कि उन्हें हिमा दास पर फक्र है और 400 मीटर की दौर में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बहुत बधाई हो। कुछ समय के बाद जब वीरेंद्र सहवाग को इस बात का एहसाह हुआ कि वह फेक न्यूज का शिकार हो गए हैं तब उन्होंने आनन फानन में अपने ट्वीट को डिलीट किया।
First to gold tha na tau 🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/Hi8tkpDfwS
— MSDIAN 🦁🏆 (@MSD_077) July 30, 2022
सोशल मीडिया की पर ऐसा अक्सर होता रहता है जब लोग फेक न्यूज के चक्कर में पड़ उसे सत्य मान लेते हैं। लेकिन वीरेंद्र सहवाग जैसे सितारों को कम से कम इन मुद्दों पर ट्वीट करने से पहले इसकी सत्यता को मांप लेना चाहिए क्योंकि वह एक लोकप्रिय सेलिब्रिटी हैं और उनकी ऐसी गलतियों की वजह से लाखों फैन्स भी झूठ को गलती से सच मान लेते हैं