टी20 विश्वकप में अब तक भारतीय टीम 3 मैच खेल चुकी है जिसमें से 2 में टीम को जीत मिली बल्कि 1 में हार का सामना करना पड़ा। हैरानी की बात ये है कि इन तीनों में से एक भी मैच में ऋषभ पन्त को मौका नहीं दिया गया। इसके बावजूद की ऑस्ट्रेलिया में उनके रिकॉर्ड्स काफी अच्छे हैं।
इस वजह से पहले ही काफी क्रिकेट फैंस और क्रिकेट पंडित अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं और अब जाकर भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी इसे लेकर काफी कुछ कहा है जो कि बहुत हद तक वाजिब भी है।
सहवाग कहते हैं कि “ऋषभ पन्त ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और एकदिवसीय मैच खेले हैं और उसमें काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। दिनेश कार्तिक ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में कब मैच खेला था? यह बैंगलोर का विकेट नहीं है जो दिनेश कार्तिक हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन ही करेंगे”।
आपको बता दें कि अब तक दिनेश कार्तिक को मिले मौकों में उन्होंने निराश ही किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 15 गेंदों में 6 रन बनाए। नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने बल्लेबाजी की ही नहीं जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 2 गेंदों में 1 रन बनाए थे।
आप टी20 विश्वकप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में इस तरह का प्रदर्शन करेंगे तो आपकी आलोचना लोग करेंगे ही इसमें कोई शक नहीं है। आशा है कि आने वाले मैचों में दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पन्त को मौका दिया जाएगा। क्योंकि ऐसे टूर्नामेंट में आपको ज्यादा से ज्यादा सक्रिय खिलाड़ी चाहिए। आप किसी एक के भरोसे बैठे नहीं रह सकते।
