भारतीय क्रिकेट टीम अब आने वाले दो बड़े टूर्नामेंट की तैयारी में जुट चुकी है। ऑस्ट्रेलीया ने होने वाले टी 20 विश्वकप से पहले भारतीय टीम एशिया कप खेलेगी। इस बार एशिया कप का आयोजन भी टी 20 फॉर्मेट में किया जा रहा है और इससे एशियाई टीमों को टी 20 विश्वकप के लिए एक मजबूत टीम का निर्माण करने का मौका मिलेगा।
इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के एक युवा और दमदार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की टीम में एक बार फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए वापसी होने वाली थी लेकीन काउंटी क्रिकेट में एक मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते समय वह फिर से चोटिल हो गए ऐसे में उनका इस सीरीज में खेलना मुश्किल लग रहा है।
एशिया कप के लिए उन्हे भारतीय टीम में जगह नहीं मिली लेकिन टी 20 विश्वकप के लिए उन्हे टीम में मौका मिल सकता था। लेकिन अब इंजरी के कारण उन्हें भारतीय टीम में चुने जाने के चांस बहुत कम होते जा रहे है। लेकिन बीसीसीआई यह चाहती है की वॉशिंगटन सुंदर अपनी फिटनेस पर कार्य करे और टीम के लिए खेले।
ऐसे में बीसीसीआई कमिटी के एक सदस्य ने यह बताया की अब ऑस्ट्रेलिया के लिए रविचंद्रन अश्विन को वॉशिंगटन सुंदर से ऊपर टीम में प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही बीसीसीआई के सदस्य ने यह बताया की “वॉशिंगटन सुंदर भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और हम यह चाहते है की वह अपनी फिटनेस पर कार्य करे और अपने मौके का इंतजार करे। हम उन्हे ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बैकअप खिलाड़ी के रूप में ले जा सकते है।”
