क्रिकेट खबर

क्रिकेट जगत को लगा एक और बड़ा झटका, वरिष्ठ अंपायर रूडी कोएर्टजन का कार एक्सीडेंट मे हुआ निधन

वीरेंद्र सहवाग

क्रिकेट मे अंपायर का रोल काफी बड़ा होता है और उनके ऊपर पूरे गेम को सही तरीके से चलाने की जिम्मेदारी होती है और इसी कारण उनको हमेशा चौकान्ये होना पड़ता है। हालांकि अभी एक खबर आ रही है कि एक अंपायर का अचानक निधन होगया है।

साउथ अफ्रीका के अंपायर रूडी कोएर्टजन 9 तारीख को एक एक्सीडेंट मे चल बसे। वो 73 बर्ष की उम्र के थे जब उन्होंने आखिरी बारी सांसे ली है। वो गोल्फ खेल कर घर वापिस जा रहे थे तब उनकी और उनके साथ 3 लोगो और कि कार टक्कर खा गई।

वो एक शानदार अंपायर थे और उन्होंने अंपायरिंग मे ही कई सारे रिकॉर्ड बनाए है। उन्होंने आईसीसी गोल्डन, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ बेल्स अवार्ड जीते है और उनकी अंपायरिंग के खिलाफ कोई बड़े निर्णय नही लिए गए है और उनसे कोई भी खिलाड़ी नाराज़ नही हुआ होगा क्यूंकि वो बिल्कुल सही निर्णय लिया करते थे।

इसी के साथ उनका कैरियर काफी लंबा था और उन्होंने 128 टेस्ट, 250 ओडीआई और 19 टी20 मुकाबले मे अंपायरिंग की है। उनके निधन से पूरा क्रिकेटिंग वर्ल्ड हिला हुआ है और कई बड़े खिलाड़ियों ने अपना दुख भी प्रकट किया है और इस घटना की जाँच की मांग भी की है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top