पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस वक़्त नीदरलैंड्स के दौरे पर है जहां इन दोनों टीमों को कुल तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने हैं। तीन में से 2 मैच खेले जा चुके हैं और इन दोनों ही मैचों की विजेता पाकिस्तान की टीम ही रही। इस श्रृंखला का अंतिम मैच 21 अगस्त यानि आज खेला जाने वाला है।
इसी दौरे के दौरान पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वहां स्थित डच फुटबॉल क्लब ‘अजाक्स’ के होम ग्राउंड पहुंची जहां उनकी मुलाकात इस क्लब के सी.इ.ओ और मैनचेस्टर यूनाइटेड के महान खिलाड़ी रह चुके एडविन वैन दर सर से हुई जहां पाकिस्तान के शादाब खान ने बाबर आजम का परिचय करवाते हुए उन्हें क्रिकेट का रोनाल्डो और मेस्सी दोनों बताया।
शादाब खान ने पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान के बारे में हँसते हुए वैन दर सर से कहा कि “ये क्रिस्टियनल मेस्सी है, रोनाल्डो और मेस्सी दोनों का मिक्स्चर”। उनकी इस बात को सुनने के बाद बाबर आजम समेत वहां मौजूद सारे खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर इस बेहतरीन वीडियो को शेयर किया और फैन्स इसे देखकर काफी मजे में हैं तथा हर जगह इस क्लिप को साझा भी कर रहे हैं। देखना होगा कि आज इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले अंतिम मैच में नीदरलैंड्स अपना सम्मान बचा पाती है या पाकिस्तान की टीम इस टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर पाने में कामयाब रहती है।
पिछले 2 मैचों के बारे में बात की जाए तो पहले मुकाबले को पाकिस्तान ने 16 रन से जीता जिसके लिए फखर जमान को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला तो दूसरे मुकाबले को इस टीम ने 7 विकेट से जीता और इस मैच के मेन प्लेयर रहे मोहम्मद नवाज।