पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक़्त न्यूजीलैंड में है जहाँ पर यह टीम न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ एक टी20 ट्राई सीरीज में भाग लेती नजर आ रही है। इस सीरीज का एक मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा चुका है जिसमें पाकिस्तान की टीम 21 रन से जीत दर्ज कर बैठी।
पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान भी इस ट्राई सीरीज में सक्रिय नजर आ रहे हैं और अक्सर वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को ताजा अपडेट भी देते रहते हैं। चाहे वो रेस्टोरेंट जाएं या अन्य खिलाड़ियों के साथ बाहर टहलें, वे अक्सर कई तस्वीरें पोस्ट करते हैं।
लेकिन शायद कुछ फैन्स को यह पसंद नहीं कि शादाब इस तरह से सोशल मीडिया पर सक्रीय रहें। ऐसे ही एक फैन ने शादाब खान को गैर जरूरी चीजों से ध्यान हटा कर सिर्फ आने वाले विश्वकप पर ध्यान देने को कहा है। इस फैन को जवाब देते हुए शादाब खान ने जो लिखा उसे पढ़कर कई फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
शादाब खान ने इस फैन को जवाब दिया कि “अभी न्यूजीलैंड में आधी रात है, फिजियो ने बोला है रेस्ट करो, टाइम ऑफ़ लो। आप कहते हैं तू उल्टा लटक के ट्रेनिग स्टार्ट कर दे”। शादाब खान के इस जवाब के बाद फैन्स काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Abi nz mai aadhi raat hai Physio ne bola hai rest kero time off lo aap kehte hai tu ulta latak ke training start ker de? https://t.co/6rUxiHjUg6
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) October 4, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तानी टीम का पहला मैच भारत के साथ है। 23 अक्टूबर को ये दोनों टीमें एक-दूसरे से टकराती हुई टी20 विश्वकप के यात्रा का आगाज़ करेगी। फैन्स इस दिन का बड़ी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला देखने को मिले।
