इन्डियन प्रीमियर लीग का 15वा सीजन सफ़लता पूर्वक संचालित हो रहा था किंतु पिछले 2 सीजन की तरह इस बार भी आईपीएल में कोविड का साया छा गया है । आईपीएल 2020 में भी कोविड की प्रथम लहर के दौरान इसे आगे पोस्टपोन किया गया था और उसके अगले वर्ष भी कोविड के कारण यह इससे प्रभावित होकर पोस्टपोन करना पड़ा था।
उसके बाद आईपीएल का आयोजन यूएई में कराया गया था। उस दौरान बहुत से खिलाड़ी कोविड से ग्रसित हो गए थे। इस दौरान अभी कोई खिलाड़ी पॉजिटिव नही पाया गया इस बार दिल्ली कैपीटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहर्ट कोविड पॉजिटिव पाए गए है।
आईपीएल ऑफिशियल ने हाल ही में एक सूचना जारी का इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहर्ट कोविड से गर्सित हो गए है और वह दिल्ली कैपिटल की मेडिकल टीम द्वारा मॉनिटर किया जा रहा हैं। इससे आगे होने वाले मुकाबलों पर कोई और प्रभाव नहीं पड़ेगा।
आईपीएल 2022 के लिए सख्त नियमो का पालन किया जा रहा है और टीमों को सख्त बायो बबल के नियमो में रखा जा रहा है। साथ ही इस बार सिर्फ 25 प्रतिशत क्राउड की अनुमति है। साथ ही आईपीएल ऑफिशियल ने इस नोटिस में यह सूचना भी दी की दीपक चाहर आईपीएल 2022 से पूर्ण रूप से बाहर हो गए है।
