विमेंस प्रिमियर लीग में आज दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। आज रविवार 5 मार्च को इस लीग में दो मुकाबले में खेले जाने वाले है जिसमे पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की महिला टीम का मुकाबला स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हो रहा है।
इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने भले ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन दिल्ली कैपिटल की ओपनर शफाली वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की ओपनर मेग लेगिंग के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी का प्रर्दशन दिखाया और आरसीबी की बॉलर्स को थका दिया।
शफाली वर्मा ने मेग लेगिंग के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 162 रनो की साझेदारी करी। शफाली वर्मा ने 45 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 84 रन बना डाले तो वही मेग लेगिंग ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए 43 गेंदों में 14 चौकों के साथ 72 रन बनाए।
यह इस महिला आईपीएल में की पहली 100 रनो से अधिक की ओपनिंग साझेदारी है। रोचक बात यह है की पुरुष आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल की टीम के ओपनर्स गौतम गंभीर और शिखर धवन ने मिलकर पहली 100 रनो की सलामी साझेदारी की थी। वही इन पारियों और अंत में जेमीमा रोड्रिग्स और मरीजाना कैप के शानदार फिनिश की बदौलत दिल्ली ने आरसीबी के सामने 224 रनो का विशालकाय लक्ष्य रखा है।