आईपएल एक काफी प्रसिद्ध और लोकप्रिय लीग हैं जिसमे दुनिया भर से खिलाड़ी भाग लेने आते हैं। आईपीएल की शुरूवात 2008 में हुई थी और उस सीजन को राजस्थान रॉयस ने अपने नाम करा था। उसके बाद इस लीग में काफी बदलाव हुए मगर इसकी लोकप्रियता हमेशा बढ़ती रही।
आईपीएल की लोकप्रियता को देख कर काफी समय से ये चर्चा हो रही हैं की हमे भी वुमेन आईपीएल शुरु करनी चाहिए। इंग्लैण्ड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही वुमेन की टी20 लीग शुरू कर दी थी और इस मामले में बीसीसीआई काफी पीछे हैं, लेकिन अब बीसीसीआई वुमेन आईपीएल को शुरू करना चाह रही हैं।
सूत्रो के हवाले से ये खबर हैं की बीसीसीआई अगले साल यानी की 2023 से वुमेन आईपीएल शुरू कर सकती हैं और ये लीग शायद 6 टीमो की लीग होगी मगर अभी तक ये खबर ऑफिशियल नहीं हैं लेकिन उमीद हैं की ऐसा ही होगा।
इसी चीज को लेकर भारतीय महिला टीम की धमाकेदार ओपनर शेफाली वर्मा ने कुछ बात करी और कहा की ये वुमेन आईपीएल उनकी और बाकी घरेलू खिलाड़ियों को काफी मदद करेगा। मेंस आईपीएल काफी बढ़ा हैं और वुमेन आईपीएल भी कुछ इसी प्रकार ग्रो करेगा।
शेफाली वर्मा ने आगे अपनी पसंदीदा टीम के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा की मुंबई इंडियन उनकी पसंदीदा टीम हैं और वो इसी टीम को सपोर्ट करती हैं। उन्होंने कहा की रोहित शर्मा की स्क्वाड को खेलते ही देख कर काफी आनंद आता हैं।
मुंबई आईपीएल 2022 की तगड़ी तैयारी करने में लगी हैं और वो इस बार कोशिश करेंगे की 6टी बार आईपीएल टाइटल अपने नाम कर सके। मुंबई इस लीग की सबसे सफल टीम हैं जिसने 5 बार चैंपियनशिप जीती हैं। मुंबई पिछले साल प्लेऑफ नें नही जा पायी थी और इस बार भी उनके लिए बहुत सी चुनौतिया होंगी मगर मुंबई इंडियन ने ये काम पहले भी करके दिखाया हैं।
