इंडियन प्रीमियर लीग के 14वे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस के ऊपर 5 विकेट से बेहतरीन जीत हासिल की। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 161 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ 16 ओवर्स में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के हीरो पेट कमिंस रहे जिन्होंने अपने ऑल राउंड परफॉर्मेंस से मैच को कोलकाता के लिए आसानी से जीता दिया। पहले गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर्स में 2 विकेट झटके भले ही उन्होंने 49 रन दिए किंतु ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े विकेट झटके।
उसके बाद उन्होंने बल्लेबाज़ी से बेहतरीन आतिशी बल्लेबाजी की और सिर्फ एक ही ओवर में मैच आसानी से जीता दिया। पेट कमिंस ने डेनियल सैम्स के एक ही ओवर में 35 रन जड़ डाले और सिर्फ 14 ही गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड में केएल राहुल की बराबरी की जिनके नाम भी 14 गेंदों में अर्धशतक का रिकॉर्ड था।
उनकी इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम ऑनर शाहरुख़ ख़ान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके उनकी तारीफ की। शाहरुख़ खान ने अपने ट्वीट में लिखा की “पेट कमिंस में आपके साथ आंद्रे रसैल की तरह डांस करना चाहता हु साथ ही जिस प्रकार पूरी टीम आपके गले मिली वैसे में आपके गले लगना चाहता हूं। टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और क्या ही कहने को बचा है।”
— Pat Cummins (@patcummins30) April 6, 2022
साथ ही शाहरुख़ ख़ान ने अंत में पंजाबी डायलॉग “चक दे फटे” को रूपांतरित करके पेट कमिंस की तारीफ में लिखा की “पेट दिए छक्के”। पेट कमिंस ने इस ट्वीट के जवाब में ट्विटर पर हसने वाले इमोजी से उनका अभिवादन किया।
