बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपनी एक खतरनाक यॉर्कर से अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ को घायल कर दिया था।
यह यॉर्कर इतना ज्यादा खतरनाक था कि रहमानुल्लाह गुरबाज़ को उनके टीम का एक अन्य सदस्य अपने कंधे पर मैदान से बाहर ले गया। बताया जा रहा है कि शाहीन अफरीदी के इस यॉर्कर ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ के पैर के अंगूठे में अच्छा खासा नुकसान पहुंचाया है।
शाहीन अफरीदी और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस प्रैक्टिस मैच के ख़त्म होने के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज़ से मिलने भी पहुंचे और उनका हाल चाल लिया। फैन्स सोशल मीडिया पर इन दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों के इस कदम की खूब तारीफ कर रहे।
कहा जा रहा है कि शाहीन अफरीदी ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ के साथ देर तक बातचीत की और उनके जल्दी से ठीक हो जाने की कामना भी की। देखना होगा कि वह कितने दिनों बाद खेलने के लिए पूरी तरह से खुद को फिट कर पाते हैं।
Shaheen Shah Afridi and Babar Azam with Rahmanullah Gurbaz after the game.
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) October 19, 2022
The Afghanistan opener injured his foot after a toe-crushing Shaheen yorker.#PAKvAFG | #T20WorldCup pic.twitter.com/puKJDMhpUV
आपको बता दें कि इन दोनों देशों के बीच खेले गए प्रैक्टिस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला क्योंकि इस मैच को बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। टी20 विश्वकप में अफगानिस्तान का पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को इंग्लैंड की टीम के साथ है।
