आजकल तुलनाओं का दौर चल रहा है। यही कारण है कि चाहे कोई भी क्षेत्र हो आपको कोई ना कोई, किसी न किसी के साथ किसी अन्य व्यक्ति की तुलना करता हुआ मिल ही जाएगा। विशेष कर क्रिकेट के क्षेत्र में यह तुलनाएं कुछ ज्यादा ही की जाती हैं।
हाल ही में किसी ने कपिल देव से मोहम्मद शमी और शाहीन अफरीदी की तुलना पर सवाल कर दिया। जिसके बाद कपिल देव ने कहा कि इन दोनों गेंदबाजों की तुलना नहीं की जा सकती है क्योंकि शाहीन अफरीदी पिछले 2 साल से कमाल का प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं।
“आज के समय में शाहीन को वाइट बॉल के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक माना जाता है। जबकि मोहम्मद शमी को उतने ज्यादा मैच खेलने को मिले ही नहीं। सिर्फ एक ओवर के प्रदर्शन के बल पर आप शमी को शाहीन के सामने नहीं खड़ा कर सकते”।
कपिल देव ने यह भी कहा कि “अगर शाहीन अफरीदी की तुलना मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह से की जाती तो अलग बात थी पर वो यहाँ मौजूद नहीं हैं। लेकिन शमी और शाहीन में प्रदर्शन के लिहाज से काफी ज्यादा अंतर है”।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्मअप मैच में सिर्फ 1 ओवर फेंक कर ही मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। जिसके बाद भारतीय फैन्स की उम्मीदें इस गेंदबाज से और भी ज्यादा बढ़ चुकी हैं।