22 वर्षीय पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी जो कि अपनी घातक गेंदबाजी और अपनी लंबाई की वजह से जाने जाते हैं उनसे जब आईपीएल में खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक बड़ी बात कही है। जिसके बाद उनके सारे फैन्स उनकी खूब तारीफें कर रहे।
तो वहीं दूसरी ओर कई भारतीय क्रिकेट के फैन्स उनके इस बयान पर उनकी चुटकी लेते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। शाहीन अफरीदी ने कहा है कि “किसी भी क्रिकेटर के लिए अपने देश के लिए खेलना ही सबसे गर्वान्वित करने वाली बात होती है और इसलिए मेरे लिए सबसे पहले मेरा पाकिस्तान है।”
इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने यह भी कहा कि “देश के लिए क्रिकेट खेलने के बाद मैं पीएसएल को तवज्जो देता हूँ।” बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में दुनिया के कई देशों के क्रिकेटर भाग लेते हुए देखे जाते हैं सिवाय पाकिस्तान के, पाकिस्तान के पास आईपीएल से मिलता जुलता एक अपना क्रिकेट लीग है जिसका नाम पाकिस्तान सुपर लीग है।
इस लीग में भी कई देशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं। हालांकि बजट के मामले में इंडियन प्रीमियर लीग कुछ ज्यादा ही आगे है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग भी कहा जाता है। इसका इस वर्ष का सीजन अब समाप्ति की ओर ही है और बस प्लेऑफ्स खेले जाने ही बाकि हैं।
चार टीमें जिनमें गुजरात टाइटन्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शामिल हैं, यही टीमें इस बार ट्रॉफी जीतने की रेस में हैं और 29 मई तक इसका फैसला भी हो जायेगा कि इस सीजन का विजेता कौन बनेगा। आज से प्लेऑफ्स की शुरुआत होने जा रही है।
