आज टी 20 विश्वकप के अंतिम पड़ाव के प्रथम चरण में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच सिडनी के मैदान पर पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप ए में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में क्वालीफाई किया तो वही दूसरी और ग्रुप बी से पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे जैसी टीमों से हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंचकर सबको हैरान कर दिया।
पाकिस्तान को किस्मत का साथ मिला। वही भारतीय टीम भी ग्रुप बी से टॉप रहकर अब कल इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी। ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं की भारत और पाकिस्तान की टीम एक बार फिर फाइनल मुकाबले में पहुंचकर आपस में भिड़े।
दोनो ही टीमें जब क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होती है तो हर तरफ अलग ही माहौल होता है। दोनो देशों के समर्थको के बीच हर तरफ अलग ही विवाद और रोमांच देखने को मिलता। सोशल मीडिया से लेकर मैदान में मैच देखने आए दर्शकों तक हर तरफ़ इन चीर प्रतिद्वंद्वी टीमों के समर्थकों का जोश अलग ही रहता।
दोनो देशों के समर्थक जितना एक दूसरे से विवाद करते उसके विपरीत एक दूसरी टीमों के खिलाड़ियों के फैन भी होते। पाकिस्तान में भी विराट कोहली और अन्य भारतीय खिलाड़ियों के बहुत से समर्थक है तो वही भारतीय फैंस भी बहुत से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के दीवाने है।
इसी क्रम में हाल ही में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने सभी का दिल जीत लिया है। पाकिस्तान के सबसे प्रमुख गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने एक भारतीय समर्थक के निवेदन पर भारतीय तिरंगे झंडे पर अपना ऑटोग्राफ दिया। यह तस्वीर अब हर तरफ वायरल हो रही और फैंस इसकी तारीफ कर रहे।
Shaheen Afridi signed the India flag for an Indian fan. Respect ❤️
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 8, 2022
Like father-in-law, like son-in-law! #T20WorldCup pic.twitter.com/bq9zj15r8q