27 अगस्त से एशिया कप शुरू होने जा रहा है जोकि टी20 विश्वकप से पहले हो रहा है और एक छोटी टूर्नामेंट के तौर पर एशिया की टीमो को एक पूर्ण अभ्यास हो जाएगा। ये इसी कारण टी20 फॉर्मेट मे खेला जा रहा है जोकि 6 टीमो के बीच होगी। भारत का पहला मुकाबला उनके आर्च राइवल पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
ये मैच दुबई के ग्राउंड पर होगा जहाँ पिछ्ले वर्ल्ड कप में भी दोनो टीमे आपस मे टकराई थी। उस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेटो से रौंद दिया था और भारत को एक करारी हार थमाई थी और टीम इसे उसी मैच के रीमैच के तौर पर देखेंगे। टीम इस मैच को जीत कर पिछले मैच का बदला लेना चाहेगी।
हालांकि पिछले मुकाबले के तुलना में भारतीय टीम भी काफी बदल गयी। रोहित शर्मा टीम के।कप्तान बन चुके है वही टीम ने कई नए नए बदलाब और एक्सपेरिमेंट किए है। उन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया है लेकिन टीम के लिए अभी भी एक चिंता बना हुआ है और वो है विराट कोहली का फॉर्म।
विराट पिछले कुछ समय से बिल्कुल भी अच्छे फॉर्म में नही है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी कुछ खास प्रदर्शन नही किया है। इस के बाद उन्हें वेस्टइंडीज और ज़िम्बाब्वे के दौरे के लिए आराम दिया गया था। हालांकि सभी लोगो को उम्मीद है कि विराट कोहली एशिया कप में जरूर वापसी करेगी
अभी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने विराट के भविष्य को लेकर बड़ी टिप्पणी की है और उन्होंने बोला कि उनका भविष्य उनके ही हाथ मे है। उन्होंने ट्विटर पर एक सवाल का जवाब देते ये कहा और एक और सवाल था कि उनका विराट कोहली के इस 1000 दिनों से शतक के सूखा ओर उनका क्या ख्याल है। इसपर उन्होंने कहा कि बड़े खिलाड़ियों का मुश्किल वक़्त में ही पता चलता है।
It’s in his own hands.
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 21, 2022
Bare players ka mushkil waqt me hi pata chalta hai
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) August 21, 2022
