भारतीय क्रिकेट टीम के सभी फैंस अभी सिर्फ एक ही मुकाबले का इंतजार कर रहे है और वह है ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्वकप में 23 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का। भारत ही नही बल्कि विश्व क्रिकेट के फैंस भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम इस बार एशिया कप और पीछले वर्ष टी 20 विश्वकप में पाकिस्तान से मिली करारी हार का बदला लेने उतरेगी। टी 20 विश्वकप में पीछले वर्ष की हार से पहले भारतीय टीम का पाकिस्तान की टीम पर दबदबा था। इसे लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है।
शहीद अफरीदी ने बताया की भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों में अपना रवैया बदला और पाकिस्तान के ऊपर सदैव अपना दबदबा कायम रखा। साथ ही उन्होंने बताया की किस प्रकार महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को कड़ी टक्कर देना शुरू कर दिया।
शाहिद अफरीदी ने कहा की ” अगर आप भारतीय टीम का इतिहास उठा कर देखोगे तो आप देखोगे की टीम ने एमएस धोनी के दौर में अपना रवैया बदला। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की जो कड़ी टक्कर होती थी उसे बदल दिया क्योंकि वह लगातार जीतते जा रहे थे। उन्होंने उस समय की शानदार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैड की टीम को टक्कर देना शुरू किया और पाकिस्तान को तो साइड में ही कर दिया।”
इसके आगे उन्होंने बताया की अब वापस चीजे होती बदल रही है और अब पाकिस्तान की टीम भारत को कड़ी टक्कर देते हुए हरा रही है। ऐसे में देखने लायक होगा की भारत और पाकिस्तान की टीम में से कौन बाजी मारता है।
