टी 20 विश्वकप की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है और सभी टीमें इसकी तैयारी में जुट चुकी हैं।भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान अपने पहले मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगे। इससे पहले पकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बताया की पाकिस्तान की टीम में कैसे खिलाड़ी की कमी है।
पाकिस्तान की टीम का टॉप ऑर्डर और गेंदबाजी पीछले कुछ समय में लगातार शानदार प्रदर्शन करता आ रहा है। लेकिन मिडिल ऑर्डर उनकी एक चिंता का कारण बना हुआ है। इसे लेकर शाहिद अफरीदी ने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान बताया की उनकी टीम में हार्दिक पांड्या जैसे ऑल राउंडर और फिनिशर की कमी खल रही है।
हार्दिक पांड्या ने इंजरी से रिकवर होकर भारतीय टीम में शानदार वापसी की है और पीछले कुछ समय में भारत में मैच विनर खिलाड़ियों में से रहे है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। हार्दिक पांड्या की टीम में मौजूदगी टीम को एक बैलेंस प्रदान करती है।
इसे लेकर शाहिद अफरीदी ने कहा की “हमारे पास हार्दिक पांड्या जैसा फिनिशर नही है। हमने सोचा था कि आसिफ अली और खुशदिल शाह इस भूमिका को सही से निभाएंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। नवाज और शादाब लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है। इन चार खिलाड़ियों में से कम से कम दो खिलाड़ियों को लगातार प्रदर्शन करते रहने की जरूरत है।
उन्होंने आगे कहा की “शादाब जिस अवधि में गेंदबाजी करते हैं वह काफी महत्वपूर्ण होता है। जिस दिन वह अच्छी गेंदबाजी करते है पाकिस्तान जीत जाता है। जिस तरह की पिचों पर हम अभी खेल रहे हैं, हमे दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाज और एक ऑलराउंडर की जरूरत होती है।”