शाहिद अफरीदी जोकि पाकिस्तान की टीम के पुराने लेजेंड है जो लंबे समय तक पाकिस्तान की टीम के अहम हिस्सा थे और काफी लंबे समय तक उन्होंने टीम की कप्तानी भी कि लेकिन भारत और पाकिस्तान के सुपर 4 के मुकाबले के बारे में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी इंडिया का फ्लैग लहरा रही थी।
भारत की टीम तो सुपर 4 से ही बाहर हो गयी थी वही पाकिस्तान की टीम तो फाइनल तक पहुँची थी लेकिन फाइनल में उनको श्रीलंका के खिलाफ एक करारी हार का सामना करना पड़ता है। वो एक कदम से विजेता बनने से चूक गए थे। उस सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया था।
सुपर 4 में भारत ने लगातार 2 मुकाबले हारे थे जिसके बाद वो बाहर होगए थे लेकिन पाकिस्तान ने शुरू के 2 मुकाबले जीते थे। पाकिस्तान की टीम ने उस सुपर 4 के मुकाबले में एक काफी करीबी मुकाबले में जीत दर्ज की थी जोकि 20वे ओवर के 5वे गेंद पर मैच जीता था। हालांकि उस मैच के बारे में कहा कि उनकी बेटी को पाकिस्तान का झंडा ही नही मिला।
सम्मा टीवी से बातचीत करते हुए उन्होंने बोला कि 90 प्रतिसत फैन और भीड़ भारत को सपोर्ट करने आई हई थी। उनकी बीवी ने उन्हें बताया कि पाकिस्तान के झंडे भी मिलना मुश्किल थे और इसी कारण उनकी बेटी भारत का तिरंगा लहरा रही है और उनके पास वीडियो भी आई थी जिसको शेयर करने में वो सोच रहे थे कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाले या नही। इस घटना ने भारत के फैन में क्रिकेट को लेकर कितना प्रेम है ये साफ पता चलता है।