पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उनका पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर यह आरोप है कि ये बोर्ड युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की किसी प्रकार की आर्थिक मदद नहीं कर रही है।
आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज माने जाते हैं और अभी एशिया कप से पहले उन्हें घुटनों में चोट आई थी जिसकी वजह से वह एशिया कप से भी गायब रहे थे। कुछ समय से वह पूरी तरह फिट होने के लिए इंग्लैंड में ही हैं।
शाहिद अफरीदी ने लाइव टीवी पर कहा कि शाहीन अफरीदी अपने खर्चे पर इंग्लैंड गए और वहां अपने पैसों से ही अपना इलाज करवा रहे हैं। शाहिद अफरीदी ने यह भी बताया कि उन्होंने खुद एक डॉक्टर से शाहीन का संपर्क करवाया है और वही उनका इलाज कर रहे हैं।
Huge revelation by @SAfridiOfficial! @TheRealPCB must come up with a clarification#PAKvENG #ShaheenAfridi #CricketTwitter pic.twitter.com/6irvlWmsIS
— muzamilasif (@muzamilasif4) September 15, 2022
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर इससे पहले भी ऐसे आरोप लगते रहे हैं। खिलाड़ियों पर ध्यान देने के मामले में यह क्रिकेट बोर्ड बिल्कुल फिसड्डी है। देखना होगा कि इस विषय पर पीसीबी की ओर से क्या प्रतिक्रया सामने आती है।
जल्द ही टी20 विश्वकप भी शुरू होने जा रहा है और इस टूर्नामेंट में शाहीन अफरीदी एक बड़ा योगदान देते हुए नजर आ सकते हैं। इससे पहले के भी आईसीसी टूर्नामेंट्स में शाहीन अफरीदी अपनी गेंदबाजी के दम पर विपक्षी टीम के कई बल्लेबाजों की कमर तोड़ चुके हैं।
