इंडियन प्रीमियर लीग के 8वे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 6 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में जहा हर तरफ गेंदबाजों का दबदबा लग रहा था आंद्रे रसैल ने वहा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। आंद्रे रसैल ने मैदान पर छक्के की बारिश कर दी।
138 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने अपने विकेट्स जल्दी ही को दिए। कोलकाता की टीम ने सिर्फ 51 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए और मैच पंजाब के पक्ष में जाते हुए नजर आ रहा था। लेकिन इसके बाद खेलने उतरे आंद्रे रसैल ने 31 गेंदों पर ताबड़तोड़ 70 रनो की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को मैच जीताया।
आंद्रे रसैल ने अपनी पारी में बाउंड्री की लाइन लगा दी जहा उन्होंने 2 चौके और 8 छक्के लगाए। रसैल ने अपने दम पर ही मैच को आसानी से जीता दिया। रसैल की इस पारी की कोलकाता के टीम ऑनर शाहरुख़ ख़ान ने भी ट्वीट करके तारीफ की ।
शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा की “मेरे मित्र आंद्रे रसैल आपका फिर से स्वागत है। मैने काफी दिनों के बाद गेंदों को इतनी ऊंचाई पर जाते हुए देखा है।यह इसकी जान निकाल देती है जब आप इसको मारते हो।” साथ ही शाहरुख़ खान ने गेंदबाज उमेश यादव और कप्तान श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की।
उमेश यादव गेंद से इस मैच के हीरो रहे जहा उन्होंने पंजाब किंग्स के 4 विकेट झटके। उमेश के इस प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
