बुधवार को एडिलेड में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में भारत की जीत के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन से एक रिपोर्टर ने हैरतअंगेज सवाल पूछ डाला जिसके बाद शाकिब दुविधा में पड़ गए। उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर ये था क्या।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि “क्या आपने अम्पायर और रोहित शर्मा को राजी करने की कोशिश की”, जिस पर शाकिब कहते हैं “क्या मेरे अंदर क्षमता है उन्हें राजी कर पाने की”। फिर रिपोर्टर कहता है “क्या आप अम्पायर से बांग्लादेश की नदियों और उनके महत्त्व के बारे में चर्चा कर रहे थे”
“आखिर आप उनसे बात क्या कर रहे थे”, तब शाकिब उत्तर देते हैं “अब आप सही सवाल पूछ रहे। “अम्पायर ने हम दोनों कप्तानों को बुलाया और बताया कि कितने ओवर्स बचे हैं और उनमें कितना टारगेट हमें चेज करना है”। फिर रिपोर्टर पूछता है “और आपने इसे स्वीकार कर लिया”।
फिर शाकिब अल हसन कहते हैं “हाँ”। यह मजेदार वीडियो फैन्स हर जगह साझा कर रहे हैं। इसे देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि वह रिपोर्टर खुद बहुत ही कंफ्यूज था और इसी वजह से उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो शाकिब से क्या पूछे जा रहा है।
Shakib press conference 😂 pic.twitter.com/eqsa2ATV92
— Div🦁 (@div_yumm) November 2, 2022
बांग्लादेश के इस विश्वकप में अब तक के प्रदर्शन पर अगर गौर करें तो इस टीम ने 4 मैच खेले हैं जिसमें से 2 में इन्हें जीत मिली है। इनका अगला मुकाबला अब रविवार को पाकिस्तान की टीम से है। जो कि पहले ही सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हैं।
