भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का आगाज आज ओडीआई श्रृंखला के साथ हो रहा है। भारतीय टीम अगले वर्ष होने वाले टी 20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में उतरी है लेकिन इस सीरीज के पहले मुकाबले में ही भारतीय बल्लेबाजों के द्वारा खराब प्रदर्शन देखने को मिला।
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बांग्लादेश के प्रमुख खिलाड़ी शाकिब अल हसन के सामने टिक नहीं पाए और एक के एक अपने विकेट गंवाते गए। शाकिब अल हसन ने अपने स्पेल की शुरआत में पहले कप्तान रोहित शर्मा को और उसके बाद विराट कोहली को एक ही ओवर में आउट कर दिया।
इसके बाद उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की और जैसे ही कोई भारतीय बल्लेबाज़ पारी जमाने का प्रयास करने लगा उन्होंने उसका विकेट ले लिए। कोहली और रोहित के अलावा शाकिब ने शाहबाज, शार्दुल और दीपक चाहर को पवेलियन रवाना किया।
इस प्रकार शाकिब अल हसन ने अपने स्पेल के 10 ओवर्स में सिर्फ 36 रन दिए और 5 विकेट झटके। उन्होंने अपने इस स्पेल में 2 मेडेन ओवर भी डाले। साथ ही इबादत हुसैन ने भी 4 विकेट हासिल किए। अब भारतीय टीम को भी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 187 रनो के लक्ष्य को डिफेंड करना होगा ।
