भारत को टी20 विश्वकप से पहले काफी बड़ा झटका लगा है जहाँ उनके प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस टी20 विश्वकप से बाहर हो गए है और इस बार वो इस साल के सबसे बड़े इवेंट से बाहर हो गए है।
उनके ऊपर टीम काफी ज्यादा निर्भर करती थी क्यूंकि वो पॉवरप्ले में भी ओवर निकाल के देते थे वही डेथ ओवेरो में तो उनका रिकॉर्ड कमाल का है। उन्हें डेथ ओवर में मार पाना बल्लेबाजो के लिए काफी कठीन कार्य होता है।
उन्होने चोट के कारण ही एशिया कप मिस किया थे लेकिन रिकवर होकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में हिस्सा लिया था और उस सीरीज में वो कमाल के फॉर्म में नज़र आ रहे थे। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला उन्होंने नही खेला था।
रोहित शर्मा ने उस मैच में बोला था कि चिंता करने की कोई बात नही है और टीम ने उन्हें ऐसे ही आराम दिया था ताकि वो फ्रेश रह पाए। हालांकि अगले दिन ये खबर आगई की उन्हें बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया है जिस कारण वो टी20 विश्वकप से भी बाहर हो गए है।
इसी चीज को लेकर द्रविड़ ने कहा है कि बुमराह के बाहर होने से टीम को काफी नुकसान हुआ हैं। उन्होंने वही शमी।से जुड़े हुए सवाल का जवाब दिया और बताया।कि तीन उनपर ध्यान दे रही और वो कोविड से बेहतर हो रहे हैं। उन्होंने बताया की जैसे ही टीम को पूर्ण रूप से रिपोर्ट मिल जाएगी तब टीम आगे सोचेगी।
