भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के टी 20 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा रहने ओर न रहने से जुड़ी एक आंतरिक खबर बीसीसीआई ऑफिशियल के द्वारा सामने आ रही है। इस आंतरिक रिपोर्ट के अनुसार एक बड़ी वजह के कारण बीसीसीआई मोहम्मद शमी को आस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्वकप में भारतीय टीम में शामिल करेंगे।
दरअसल कुछ समय पहले ही आई खबर में यह सामने आया है की बीसीसीआई द्वारा मोहम्मद शमी को यह बताया जा चुका है की वह उन्हें सिर्फ टेस्ट और ओडीआई में प्राथमिकता देंगे और टी 20 में उन्हे मौका नहीं मिलेगा। लेकिन हाल ही में आ रही एक खबर के अनुसार बीसीसीआई मोहम्मद शमी को टी 20 विश्वकप के लिए टीम में शामिल करने पर विचार कर रही है।
इस रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सेलेक्टर ने यह सूचित किया है की “हमारे दो प्रमुख गेंदबाज (जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल) अभी इंजर्ड है और इसे देखते हुए हमें ऑस्ट्रेलिया के लिए एक गेंदबाज की वापसी करनी होगी जो ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन कर सके। मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया की परिस्थियो को अच्छे से समझ सकते है और वह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण सहायक हो सकते है।”
साथ ही बीसीसीआई सेलेक्टर ने आगे बताया की इस बात पर आगे फैसला उस समय की परिस्थितियो को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। हालांकि मोहम्मद शमी को एशिया कप में। भारतीय टीम में मौका नहीं मिला और इससे फैंस भी काफी नाराज़ हुए लेकिन टी 20 विश्वकप में भारत के लिए वह वापसी कर सकते है इसकी संभावना अब और बढ़ गई है।
