आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलियन टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत ने 20 ओवरों में राहुल और सुर्या के अर्धशतकों की बदौलत 186 रन बनाए। यह खेल कई मायनों में रोमांचक रहा।
लक्ष्य का पीछा करने ऑस्ट्रेलियन टीम ने आज भारत के स्कोर को लगभग पा ही लिया था पर अंतिम ओवर में जब ऑस्ट्रेलियन टीम को जीत के लिए केवल 11 रन चाहिए थे और 4 विकेट भी हाथ में थे तब रोहित शर्मा ने गेंद मोहम्मद शमी को थमा दी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद शमी का यह पहला ओवर था। उन्हें पूरे मैच में गेंदबाजी करने नहीं मिली और सीधे जब मिली तब वह काफी निर्णायक और चुनौतीपूर्ण ओवर था। परंतु मोहम्मद शमी एक अलग ही मूड में थे।
इस अंतिम ओवर में उन्होंने 3 विकेट लिए और 1 ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज को कार्तिक के साथ मिलकर रनआउट भी करवाया। ऑस्ट्रेलियन टीम 11 की जगह इस ओवर में मात्र 4 रन बना पाई और टीम इंडिया 6 रन से यह मैच जीत बैठी।
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी की इस सफलता के पीछे काफी सारा संघर्ष भी छिपा है। पहले तो उन्हें टी20 विश्वकप के लिए चुना ही नहीं गया पर जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से इन्हें मौका देना पड़ा।
इसके अलावा उन्हें कोरोना से भी जूझना पड़ा। आज की मैच में मौका मिला भी तो बस अंतिम ओवर में, कोई अन्य गेंदबाज इन चीजों के बाद काफी निराश हो जाता पर शमी बाकियों से काफी अलग हैं। आशा है कि वे आगे के मैचों में भी इस तरह का प्रदर्शन करते रहेंगे।