हार्दिक पांड्या ने जब से अपने नेतृत्व में गुजरात टाइटन्स को आईपीएल की ट्रॉफी दिलवाई है उसके बाद से उनके फैंस की संख्या में बढ़ोतरी ही होती हुई देखी जा रही है। दुनिया भर के क्रिकेट पंडितों ने हार्दिक पांड्या को ट्रॉफी उठाने की बधाई भी दी।
अब हार्दिक पांड्या के पुरानी टीम मुम्बई इंडियन्स के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने हार्दिक पांड्या को याद करते हुए काफी कुछ कहा है। शेन बॉन्ड ने सबसे पहले तो इस बात को कबूला की उन्हें हार्दिक पांड्या की याद आती है।
आपको बता दें कि जब हार्दिक पांड्या पहली बार मुम्बई इंडियन्स के खेमे में आये थे तब शेन बॉन्ड भी वहीं मौजूद थे। इन दोनों ने काफी वक़्त एक दूसरे के साथ बिताया है। जिस तरह से हार्दिक पांड्या ने एक नयी टीम के साथ अपने पहले ही सीजन में आईपीएल की ट्रॉफी जीत ली।
इस बात की शेन बॉन्ड ने तारीफ की और ख़ुशी जताई कि हार्दिक पांड्या एक कप्तान के रूप में इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि काश हार्दिक उनकी ही टीम में होते और इतना ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते।
शेन बॉन्ड के अनुसार हार्दिक पांड्या का इस तरह के फॉर्म में होना भारतीय टीम के लिए अच्छी बात है और उन्होंने आशा की है कि टी20 विश्व कप में हार्दिक भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।
फैन्स के लिए ख़ुशी की बात यह है कि हार्दिक पांड्या अब गेंदबाजी के लिए भी फिट हो चुके हैं और इसका उदाहरण उन्होंने टाटा आईपीएल के फाइनल मैच में दे दिया है।
