Uncategorized

शेन वॉर्न के देहांत के बाद भावुक हो गए उनके करीबी मित्र रिकी पोंटिंग, जाने क्या कहा उन्होंने वॉर्न के बारे में

रिकी पोंटिंग

शुक्रबार को एक ऐसी खबर आई जिसने पुरे क्रिकेट जगत को हिला के रख दिया। शुक्रबार के सुबह ये खबर आई की शेन वॉर्न अब हमारे बिच नहीं रहे और उनका देहांत हार्ट अटैक के कारण होगया हैं। इस खबर को सुनने के बाद किसी को भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा था क्योंकि शेन सिर्फ 52 साल के ही थे और बिलकुल स्वस्थ भी थे। शेन ने उससे एक दिन पहले रोड मार्श के देहांत पर ट्वीट भी किया था और अपनी संवेदना प्रकट की थी।

वॉर्न की देहांत की खबर सुनकर सारे बड़े क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटरो ने अपना शोक प्रकट किया और उनमे से किसी को भी इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा था। वॉर्न के करीबी मित्र रिक्की पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यु में वॉर्न के इस अचानक देहांत पर शोक प्रकट किया और कहा की वो एक बहुत अच्छे गुरु थे और मैंने पिछले 24 घंटो में बहुत से स्पिनरो के साथ उनकी तस्वीर देखी जिनके भी साथ उन्होंने काम किया हुआ हैं। उन्होंने स्टीव स्मिथ के शुरुवाती दिनों में उनकी बहुत मदद की और राशीद खान भी उनके साथ जुड़े रहते थे। उन्होंने आगे कहा की जब भी मुझे मौका मिलेगा तो में भी उनकी सिखाई हुई बातो को युवाओ को बताऊंगा।

उन्होंने आगे बोला की में सुबह उस दिन अराम से उठा था और अपने बच्चो को तैयार कर रहा था तब ही मेरी बीवी ने अपने फ़ोन में देखा और मुझे वॉर्न की खबर दी जिसके तुरंत बाद मैंने उससे फ़ोन छीन के देखा और मुझे विश्वास नहीं हुआ और अभी भी नहीं हो रहा हैं। हमारी इतनी गहरी दोस्ती थी की जब में भी उनके बारे में सोचता हूँ तो मुझे हमारे एक साथ बिताए हुए लम्हे याद आ जाते हैं और मेरे पास इसको व्याख्या करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं।

क्रिकेट जगत वॉर्न के इस निधन से बहुत दुख में है क्योंकि हमने क्रिकेट के महानतम स्पिनरो में से एक को इतने कम उम्र में खोया हैं। उनकी शानदार स्पिन गेंदबाजी को कौन भूल सकता हैं। उनकी गेंदों को समझाना और खेला बहुत मुश्किल काम था और उनकी गेंद इतनी घुमती थी की किसी को समझ ही नहीं आती थी। उनके नाम टेस्ट में 708 विकेट हैं जो काफी अच्छा रिकॉर्ड हैं और सारे स्पिनर इन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top