आईपीएल का 15वा सीजन 26 मार्च से शुरू होगया हैं जहा पर 10 टीमे आईपीएल की ट्रॉफी जीतने की कोशीश कर रही हैं और अब तक सारी टीमो ने एक एक मैच खेल लिए हैं और उसे देखने के बाद सारी टीमो की ताकते और कमजोरी पता चलने लगी हैं।
सीजन की शुरूवात से पहले सारी टीमे नीलामी मे एक तगड़े स्क्वाड का निर्माण करने की कोशिश करते और इस साल भी 10 टीमे नीलामी के टेबल पर बैठ कर एक बैलेंस टीम बनाने की कोशिश करी उसी में कई टीमो ने अच्छी टीम बना ली वही कई टीमो की स्क्वाड उतनी बैलेंस नही हैं।
सीजन 1 की चैंपियन राजस्थान रॉयलस ने पहले सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन करा था मगर उसके बाद उन्होंने लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं और पिछले कुछ सीजनो में वो प्लेऑफ के लिए भी आगे नहीं जा पाए।
इस सीजन उन्होंने काफी अच्छी टीम बना ली जिसमे काफी अच्छी बल्लेबाजी ग्रुप के साथ साथ काफी अच्छे अच्छे गेंदबाज़ो को भी चुना हैं। इस सीजन उन्होंने ऐसी टीम बनाई हैं जो किसी भी प्रस्थिति और किसी भी विरोधी को धूल चटा दे।
इसी चीज को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन ने कहा की राजस्थान ने काफी अच्छी टीम बना ली हैं और मैं इस बात से हैरान हु की उन्होंने इतनी बैलेंस टीम कैसे बना ली जहा पर उन्होंने कहा की उनके पास सैमसन बटलर देवदत्त जैसे बल्लेबाज हैं वही गेंदबाज़ी में उनके पास अश्विन हैं चहल है और बोल्ट के साथ कृष्णा भी हैं जिसे टीम काफी मजबूत हो जाती हैं।
