भारतीय क्रिकेट टीम आज न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है जहां भारतीय टीम के द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आज के इस मुकाबले में भारती टीम के लिए शुबमन गिल ने मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी तो की ही साथ ही दोहरा शतक जड़ दिया।
गिल ने 110 के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन गिल दबाव में नहीं आए और एक छोर पर डटे रहे। गिल ने बेहतरीन क्लास का प्रदर्शन दिखाते हुए 149 गेंदों में 208 रन बनाए।उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 19 चौके और 9 छक्के जड़े। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 350 रनो का लक्ष्य दिया।
वही शुबमन गिल के इस दोहरे शतक में शार्दुल ठाकुर का भी एक योगदान रहा जिसे भुलाया नही जा सकता। शार्दुल ठाकुर ने शुबमन गिल को आउट होने से बचाने के लिए खुदका विकेट रन आउट में दे दिया। यह घटना है आज के मैच के भारत की पारी के 47वे ओवर की जब गिल 169 रनो पर नाबाद खेल रहे थे।
गिल बाल को शॉट मार सिंगल के लिए दौड़ गए और शार्दुल थोड़ा आगे बढ़कर वापस पीछे बढ़ गए। लेकिन गिल ने उन्हें देखा नही और वह दौड़ते रहे। इतने में गेंद दूसरे छोर पर पहुंच गई। शार्दुल ने अपने दोहरे शतक के करीब पहुंच चुके गिल के दोहरे शतक के लिए अपना विकेट देना उचित समझा। गिल ने भी शार्दुल के इस बलिदान की इज्जत रखते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया।
