23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की ट्रेडिंग धरल्ले से जारी है। कई खिलाड़ी पहले ही एक टीम से दूसरे टीम में प्रस्थान कर चुके हैं और अब इस लिस्ट में शार्दुल ठाकुर का भी नाम शामिल हो गया है।
यह दिग्ग्गज ऑलराउंडर पहले चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं और उसके बाद 2022 के आईपीएल में डेल्ही कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपए देकर इन्हें खरीदा था। लेकिन अब यह खिलाड़ी कोलकाता नाईट राइडर्स का हिस्सा बन चुके हैं।
आज ही ये डील हुई है और केकेआर का खेमा अब कई नए खिलाड़ियों के साथ और भी ज्यादा मजबूत हो गया है। पिछले आईपीएल सीजन में शार्दुल के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 14 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे। अब देखना होगा कि इस नई टीम में आने के बाद इनके प्रदर्शन में कितना बदलाव आता है।
अब तक जिस हिसाब से चीजें घटित हो रहीं हैं उन्हें देख कर ऐसा लगता है कि इस बार का आईपीएल और भी ज्यादा रोमांचक और मजेदार होने वाला है। हालांकि 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होने के बाद चीजें और भी ज्यादा साफ़ हो जाएंगी।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए शार्दुल ठाकुर ने कई बार कमाल के कारनामें किए हैं। वह साबित कर चुके हैं कि वे ना सिर्फ गेंदबाजी से आपके काम आ सकते हैं बल्कि बल्लेबाजी करते हुए भी जरुरत पड़ने पर विस्फोटक अंदाज दिखला सकते हैं।
