आईपीएल

हरभजन सिंह ने शार्दुल ठाकुर के कैच की तुलना कपिल देव के 1983 विश्व कप वाले कैच से की, देखें वीडियो

हरभजन सिंह

²

रविवार के दिन मुंबई में चल रहे टाटा आईपीएल के 19वें मैच में जो कि दिल्ली और कोलकाता के बीच खेला जा रहा था उसमें एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने शानदार अर्धशतक लगाए जिसकी वजह से दिल्ली की टीम ने 215 रनों का विशाल लक्ष्य कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने रखा। जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 171 रनों पर ही ढेर हो गयी और दिल्ली ने यह मैच 44 रनों से जीत लिया। दिल्ली के इस विशाल स्कोर में शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल के विस्फोटक कैमियो का भी योगदान था।

पांचवें ओवर के दौरान जब कोलकाता की ओर से अजिंक्य रहाणे और कप्तान श्रेयस ऐय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे, खलील अहमद की गेंद पर रहाणे ने प्रहार करने का फैसला लिया और टूट पड़े, गेंद हवा में खूब ऊपर गयी और इधर क्षेत्ररक्षण कर रहे शार्दुल ठाकुर ने अपनी नजरें गेंद पर जमाई हुई थी।
वह बड़ी मुश्किल से हिम्मत दिखाते हुए आखिर गेंद को लपकने में कामयाब रहे, यह एक बेहद ही मुश्किल कैच था।

इसी तरह का एक कैच कपिल देव ने 1983 क्रिकेट विश्व कप के दौरान पकड़ा था जिसमें उन्होंने ऐसी ही दौड़ लगायी थी और महान विवियन रिचर्ड्स को पवेलियन भेजने में सफल रहे थे। तभी हरभजन सिंह ने शार्दुल की तुलना कपिल देव से करते हुए दोनों कैचों को एक सामान बताया और शार्दुल ठाकुर की तारीफ की।

अंकतालिका में अभी केकेआर दूसरे जबकि दिल्ली छठे स्थान पर बनी हुई है वहीं पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स कब्ज़ा जमाए हुए है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top