भारतीय क्रिकेट टीम लगातार अपने जोहर दिखाते आ रही है और कमाल का प्रदर्शन भी कर रही है। बीसीसीआई इसी के साथ युवा खिलाड़ियों को भी तैयार करती रहती है और उन्हें काफी बड़े बड़े मंच भी प्रदान करती है। युवा खिलाड़ियों को आईपीएल जैसा बड़ा मंच मिलता है वही बीसीसीआई लगातार घरेलू क्रिकेट भी खेलते रहती है।
इसके साथ साथ बीसीसीआई इंडिया ए के भी सीरीज पर काफी ज्यादा ध्यान देती है और भारत के ए टीम भी कई दौरो पर जाती है और घर पर भी कई सीरीज खेलती है। न्यूजीलैंड की ए टीम भारतीय दौरे पर आएगी। उन्हें तीन 4 दिवसीय मुकाबले खेलने है और उसके बाद 3 एक दिवसीय मुकाबले भी खेलने है।
1 सितंबर से शुरू हो रहे इस सीरीज के 4 दिवसीय मुकाबलो के स्क्वाड की घोषणा हो गयी है जिसमे प्रियांक पांचाल टीम का नेतृत्व करते हुए नज़र आएंगे वही प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी भी इस स्क्वाड का हिस्सा है। और भी नए खिलाड़ी को मौका मिला है जैसे उमराण मालिक, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, पाटीदार और के एस भरत।
हालांकि टीम ने शेल्डन जैक्सन को टीम में शामिल नही किया है। इसको लेकर उन्होंने खुद ट्विटर पर अपनी नाराजगी जताई है और कहा कि वो लगातार के सीजन से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे है और इसी कारण ये उनका हख है और वो सपना देख सकते है इसके ऊपर उनका सेलेक्शन होगा ना कि उनके उम्र के ऊपर। उन्होंने आगे कहा कि वो ये सुनकर थक चुके है कि वो अच्छा प्रदर्शन करते है मगर उनकी उम्र ज्यादा है। उन्होंने आगे कटाक्ष शब्दो मे कहा कि उनकी उम्र 35 वर्ष है ना कि 75 वर्ष।
