भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने वर्तमान में एकदिवसीय टीम के कप्तान शिखर धवन के बारे में एक ऐसी बात कह दी है जिसके बारे में फैन्स काफी लंबे समय से बात कर रहे हैं। शिखर धवन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो काफी लंबे समय से सक्रीय हैं।
साथ ही शिखर धवन के आंकड़े इस बात को साबित भी करते हैं कि उन्होंने टीम के लिए कितना बड़ा योगदान पिछले कुछ सालों से लगातार दिया है। लेकिन उन्हें कभी उतनी तवज्जो नहीं दी गई जो उनके जैसे खिलाड़ी को मिलनी चाहिए।
हाल ही में रवि शास्त्री ने भी इसी बात का जिक्र किया है और कहा है कि शिखर धवन के पास अथाह अनुभव है लेकिन उन्हें कभी वह इज्जत या सम्मान नहीं दिया गया जिसके हकदार वे हैं। इस मामले में धवन के साथ नाइंसाफी हुई है।
शिखर धवन के मामले में यह बात काफी हद तक सही है। उनके बाद कई खिलाड़ी आए जिन्होंने उनके जितना योगदान नहीं दिया है अभी तक टीम को लेकिन फिर भी इन खिलाड़ियों को फैन्स सिर पर बिठा के रखते हैं। जबकि धवन अब भी एक औसत खिलाड़ी की तरह ट्रीट किए जाते हैं।
लेकिन धीरे धीरे अब फैन्स को इस बात का एहसास होने लगा है। उम्मीद है कि फैन्स की आँखे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में खुलेगी और आने वाले समय में शिखर धवन को वह सम्मान प्रदान किया जाएगा जिसके हकदार वे हमेशा से थे।