भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पूरे श्रृंखला में बारिश ने तबाही मचा कर रखी है जहां आज एक और मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो चुका है और हमे एम और मैच के लुप्त उठाने का मौका नही मिल पाया जिस कारण काफी फैन नराज़ है।
वही इस दौरे पर एक और चीज की चर्चा।खूब हुई है और वो है संजू सैमसन की चर्चा जहाँ उन्हें इस सीरीज।में।ज्यादा मौके नही मिले और इस कारण टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए जा रहे है कि संजू एम साथ ऐसा व्यभार क्यूँ किया जा रहा है।
आज के मुकबले की बात की जाए तो टॉस के दौरान टीम के कप्तान शिखर धवन ने एक काफी बड़ा फैसला लिया जो कि उन्होंने बताया कि आज संजू सैमसन की जगह टीम ने दीपक हूडा को खिलाया है वही आज दीपक चहर को भी मौका मिला था।
इसके बाद ट्विटर पर और हर जगह इस बात की चर्चा होने लगी कि आज संजू को ही क्यूँ ड्राप किया गया वो भी तब जब उन्होंने पिछले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था और अहम 36 रन बनाए थे फिर भी उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा था।
वही मैच के बाद खुद कप्तान शिखर धवन ने इसके पीछे कारण बताया है कि और कहा किआ टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज़ी विकल्प की जरूरत थी औरनिस कारण टीम ने संजू सैमसन के जगह दीपक हूडा को खिलाना का निर्णय लिया था क्यूंकि वो वो कुछ अहम ओवर गेंदबाज़ी कर के दे सकते है।
