विश्वकप का आगाज अब अपने चरम पर है और सभी टीमें विश्वकप के लिए भारत में अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी है। इसी क्रम में आज ऑस्ट्रेलिया की टीम और पाकिस्तान की टीम के बीच हैदरबाद में अभ्यास मैच हुआ। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दी।
वही मैच के दौरान पाकिस्तान की फील्डिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे देख पाकिस्तान की टीम को फैंस काफी ट्रोल कर रहे है। फैंस तो फैंस खुद भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने पाकिस्तानी फील्डिंग का मजाक उड़ाया।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान 23वे ओवर में हरीश रौफ की गेंद को मार्नुस ने लेग साइड की तरफ मारा। उस दिशा में मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम जूनियर फील्डिंग कर रहे थे। बाल को अपनी दिशा में आते देख दोनो फील्डर्स बॉल को लपकने दौड़े लेकिन दोनो ही गेंद को नही पकड़ पाए और गेंद दोनो के बीच में से निकलकर बाउंड्री पार कर गई।
शिखर धवन ने इस घटना का विडियो शेयर करते हुए लिखा की “पाकिस्तान और उनकी इस तरह की फील्डिंग कभी नही बदले” उनका यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। वही अब देखने लायक होगा की इस विश्वकप में पाकिस्तानी टीम कैसा प्रदर्शन कर पाती है।
Pakistan & fielding never ending love story 🥰😄😄 #PakistanFielding #PakCricket pic.twitter.com/AJzT90hgNM
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) October 3, 2023
