टाटा आईपीएल के लिये हो रहे मेगा ऑक्सन के दुसरे दिन भी बहुत सा रोमांच देखने को मिला। इन्ही रोमांचक खरीदो के बीच चेन्नई सुपरकिंग्स ने भारतीय युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को 4 करोड़ रुपये मे अपनी टीम का हिस्सा बनाया। इससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे और आईपीएल मे आरसीबी के लिये भी खेल चुके है।
शिवम दुबे को आज सुबह ही पिता बनने का सौभाग्य मिला था। उनकी पत्नी अंजुम खान ने आज एक पुत्र को जन्म दिया। शिवम दुबे ने फैन्स को सुबह करीब 10 बजे इंस्टाग्राम पर इस खबर के बारे मे पोस्ट शेयर करके खुशी जाहिर की और अब सीएसके मे शामिल हो जाने से उनकी खुशी दुगुनी हो गयी।
अपने पति को सीएसके मे शामिल होने की खबर सुन कर शिवम दुबे की पत्नी अन्जुम खान भी बहुत खुश हुई। उन्होने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे के साथ की तस्वीर अपनी स्टोरी पर लगायी और लिखा की फायनली महेन्द्रसिंह धोनी की टीम मे खेलने का अवसर मिल ही गया।
इसके बाद शिवम दुबे ने चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा अपलोड एक वीडियो मे टीम द्वारा उन्हे खरीदने पर धन्यवाद कहा। शिवम ने कहा की चेन्नई जैसी बड़ी टीम मे खेलना उनका एक सपना था जो अब सच होने वाला है। शिवम को अपनी टीम मे शामिल करने के लिये बहुत सी टीमों ने ऑक्सन के दौरान प्रयास किया था।
शिवम दुबे अब तक अपने आईपीएल करियर मे खेले 24 मैचों में एक फिफ्टी की सहायता से 399 रन बना चुके हैं। साथ ही वह भारतीय टीम के लिए 1 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं।