आज सिडनी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाईनल मैच खेला गया जहाँ पाकिस्तान की टीम ने काफी आसान जीत दर्ज करते हुए खुद को टी20 विश्वकप के फ़ाइनल में पहुंचा दिया है। इस जीत के बाद पाकिस्तान की टीम और उनके तमाम समर्थक ख़ुशी से अपना आपा खो बैठे हैं।
न्यूजीलैंड को हराने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक वीडियो जारी कर भारतीय टीम के लिए ख़ास सन्देश भेजा है। उन्होंने भारतीय टीम से कहा है कि वे मेलबर्न पहुँच चुके हैं और अब हिंदुस्तान का यहाँ इन्तजार कर रहे हैं।
अख्तर अब बस चाहते हैं कि भारतीय टीम भी इंग्लैंड को हराकर जल्दी से मेलबर्न आ जाए ताकि एक बार फिर से इन दोनों टीमों की मुलाक़ात हो जाए। आपको बता दें कि आज के मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों का लक्ष्य रखा था।
जिसे पाकिस्तान की टीम ने 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और 7 विकेट से इस मुकाबले को जीत बैठे। तमाम पाकिस्तानी फैन्स की तरह अभी शोएब अख्तर का मनोबल भी काफी ऊंचा है और उनका बस चले तो वो कल ही फ़ाइनल खेल कर टी20 विश्वकप की ट्रॉफी उठा ले जाएं।
अब कल भारतीय टीम दूसरे सेमीफाईनल में अंग्रेजों से टकराने जा रही है। यह मुकाबला एडिलेड में होने वाला है और भारतीय फैन्स बस यही ख्वाहिश रखते हैं कि टीम इंडिया इंग्लैंड को कल हराए और फिर मेलबर्न पहुँच कर फ़ाइनल में पाकिस्तान को उसकी सही जगह दिखाए।
