शोएब अख्तर पाकिस्तान के महानतम गेंदबाज़ों मे से एक है जिनके गेंदबाज़ी से सारे बल्लेबाज़ घबराते थे और उनका सामना करना ही बहुत बड़ी बात होती थी। उनके नाम सबसे तेज़ गेंद फेकने का भी रिकॉर्ड है और ना जाने उन्होंने ऐसे कितने रिकॉर्ड बनाए है।
उन्होंने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 ओडीआई और 23 टी20 मुकाबले खेले है जिनमे उनके नाम 178, 248 और 19 विकेट उनके नाम है। भारत के खिलाफ उनके प्रदर्शन को कौन भूल सकता है जहाँ उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी।
उन्होंने कल इस बात को घोषणा की उनके ऊपर उनकी बायोपिक बन रही है जिसमे उनके जीवन और क्रिकेटिंग कैरियर के बारे मे बताया जाएगा। उनके बायोपिक का नाम है रावलपिंडी एक्सप्रेस और ये फ़िल्म मुहमद फ़राज़ के द्वारा बनाई जा रही है जोकि 16 नवंबर 2023 मे जाकर रिलीस होगी।
उन्होंने खुद इस बायोपिक के बारे मे कहा कि इस खूबसूरत से सफर की ये शुरुवात है और वो अपने जिंदगी अपने स्टोरी अपने कहानी को लॉन्च करने जा रहे है जिसका नाम है रावलपिंडी एक्सप्रेस। इसके बाद उन्होंने कहा कि आप सभी एक ऐसी राइड पर है जिसमे आप अभी तक नही चढ़े है।
