10 नवंबर को जब टी20 विश्वकप में सेमीफाईनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया तब से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अन्य सदस्यों को दुनिया भर के क्रिकेट फैंस से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
अब इस विषय पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी काफी कुछ कहा है। उन्होंने कहा है कि “भारतीय टीम अभी अपने सबसे निचले स्तर पर है और यह टीम पाकिस्तान के साथ टी20 विश्वकप फाईनल खेलना डिज़र्व ही नहीं करती थी”।
“इंडियन टीम के पास एक्प्रेस फ़ास्ट बॉलर्स नहीं हैं और ना ही कट थ्रोट स्पिनर्स हैं। इंडियन टीम कन्फ्यूजिंग सलेक्शन के साथ यह टूर्नामेंट खेलने आई और यहाँ टीम को मार खानी पड़ गई। उनकी क्रिकेट आज एक्सपोज हो चुकी है और वे कभी मेलबर्न पहुँचने के काबिल थे ही नहीं”।
इन बातों के अलावा शोएब अख्तर ने ये भी कहा कि “भारतीय टीम के ग्रुप में नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे जैसी टीमें थी जिन्हें हराकर सेमीफाईनल में पहुंचना कोई बड़ी बात नहीं थी। भारतीय टीम को अपनी कप्तानी देखनी होगी और मैनेजमेंट को जिम्मेदारी लेनी होगी”।
आपको यह भी बताते चलें कि भारतीय टीम ने आखिरी बार जब किसी आईसीसी ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था तब महेंद्र सिंह धोनी ही टीम के लीडर थे। उनके नेतृत्व में भारत ने 2013 के आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी फाईनल में इंग्लैंड को पटखनी दी थी।
