पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व गेंदबाज़ शोएब अख्तर को किसी भी प्राकर के परिचय की जरुरत नही है जहाँ उन्होंने काफी बड़ा नाम बनाया लिया है और उन्होंने अपने समय में सबसे बेहतरीन से बेहतरीन बल्लेबाजों को परेशान किया है।
वो अभी भी क्रिकेट में काफी ज्यादा रुचि रखते है जहां उन्होंने अभी पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर के बड़ा बयान दिया है जहां उन्होंने टीम के कप्तान बाबर आज़म को खास तौर पर टारगेट किया है और उनका ये बयान बिल्कुल ही नही पसंद किया जा रहा है।
उन्होंने अपने बयान में बोला कि “अभी आप देख ले कोई करैक्टर नही है टीम में न ही कोई बात करने का तरीका। कितना अजीब लगता है जब वो प्रेजेंटेशन में बात करने के लिए आते है। कितना ही मुश्किल है इंग्लिश सीखना और बात करना। क्रिकेट एक अलग काम है और मीडिया का सामना करना एक अलग काम है।
उन्होंने आगे कहा कि ” में माफी चाहूंगा लेकिनऐसा होगा तो आप खुद को टीवी पर एक्सप्रेस नही कर पाएंगे।” इसके बाद उन्होने आगे बाबर आज़म पर कहा कि ” मैं साफ कहता हूं मि बाबर आज़म को पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे बड़ा ब्रांड होना चाहिए लेकिन वो महि हो पाए है क्यूंकि वो बोल नही पाते है।”
आपकी जानकारी के किए बता दे कि शोएब अख्तर का ये बयान काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जहां कई लोग इस से सहमत भी है जहां हमने कई बार बाबर आज़म को प्रेजेंटेशन या प्रेस कॉन्फ्रेंस में दबाब लेते देखा है और उनका नज़रिया सही से निकल कर नही आता है।
