टाटा आईपीएल का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पुणे में खेला जा रहा है। महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बैंगलोर के बल्लेबाजों को मैदान में आने का निमंत्रण दिया। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और वो इसे जीतने के लिए जी जान लगा देने के इरादे से मैदान में उतरे हैं।
जैसे ही मैच शुरू हुआ महेंद्र सिंह धोनी ने अपने तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को पहले ओवर का जिम्मा दे दिया। इधर बैंगलोर की ओर से कप्तान फाफ डुप्लेसी और पूर्व कप्तान विराट कोहली ओपनिंग करने को उतरे थे। मुकेश की पहली कुछ गेंदों पर यह दोनों बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके।
लेकिन मुकेश की पांचवी गेंद पर कोहली ने चौका जमा दिया जिसके बाद आखिरी गेंद मुकेश और जोड़ लगा कर फेंकने आये जिसे कोहली ने डिफेंड किया और थोड़ा सा आगे बढे, कोहली क्रीज़ से जरा बाहर आ गए थे इसलिए मुकेश ने सीधे विकेटों पर निशाना साधते हुए गेंद को तेजी से कोहली की तरफ फेंका।
गेंद सीधी जा कर कोहली के शरीर से टकराई जिसके बाद मुकेश चौधरी ने बिना समय गवाए कोहली से इशारे में माफ़ी मांगी जिसे देख कर विराट कोहली ने मुस्कुराते हुए अपना अंगूठा ऊपर कर दिया मानो कह रहे हों कि सब ठीक है। खेल में वैसे भी इतना होना स्वाभाविक है।
Mukesh Chaudhary hit Kohli with ball. #CSKvsRCB #TATAIPL2022 #King_kohli #RCBian #PlayBold pic.twitter.com/5vxP408RpG
— Balram (@AlwaysBalram) May 4, 2022
आज का मैच चेन्नई के लिए भी जरुरी है और बैंगलोर के साथ भी कुछ ऐसा ही है। दोनों टीम आज दो अंक पाने के लिए ज्यादा गंभीर हैं। कोहली या डुप्लेसी इन दोनों में से किसी एक बल्लेबाज़ का चलना बैंगलोर के लिए काफी आवश्यक है। दूसरी ओर चेन्नई आज फिर से ख़राब गेंदबाजी से बचना चाहेगी।