इंडियन प्रीमियर लीग में कल 15 अप्रैल को इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली दोनो टीमें गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ और इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनो से मात दी और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची।
इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण ऑल राउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने कप्तानी के साथ बल्ले, गेंद , फील्डिंग हर तरह से एक लीडर की भांति परफॉर्मेंस किया और टीम को जीत दिलाई। हार्दिक पांड्या ने पहले बल्ले से अपनी टीम की पारी को संभाला और अभिनव मनोहर फिर डेविड मिलर के साथ अच्छी साझेदारी करके टीम को 192 के स्कोर तक पहुंचाया।
हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्के की सहायता से 87 रनो की नाबाद पारी खेली। साथ ही अभिनव मनोहर ने 28 गेंदों में 43 तो डेविड मिलर ने 14 गेंदों में 31 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने एक विकेट झटका साथ ही राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को रन आउट किया। पांड्या के इस बेहतरीन प्रदर्शन से टीम ने राजस्थान पर जीत दर्ज की।
इस जीत से गुजरात टाइटंस और गुजरात लायंस की टीम जो की आईपीएल 2016 और 2017 में इस लीग का हिस्सा थी के बीच एक अद्भुत और हैरान कर देने वाला संयोग हुआ है। दरअसल 2016 में गुजरात लायंस ने अपने लीग के पहले 5 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल की थी और 4थे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से हारी थी।
गुजरात टाइटंस ने भी अपने पहले 5 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की और 4थे मुकाबले में उनको भी सनराइजर्स हैदराबाद से हार मिली जो की बड़ी ही अद्भुत बात है। इसके बाद फैंस लिखने लगे की इस हिसाब से आरसीबी इस बार के आईपीएल के फाइनल में जाएगी क्योंकि 2016 में भी आरसीबी फाइनल में पहुंची थी।
Gujarat Lions first 5 IPL matches – W W W L W
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 14, 2022
Gujarat Titans first 5 IPL matches – W W W L W
Both their losses are in 4th match against Sunrisers Hyderabad.#IPL2022 #RRvGT
