हर्षल पटेल का नाम आजकल कौन नहीं जानता, वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य गेंदबाज माने जाते हैं और बहुत ही कम समय में उन्होंने अपनी एक पहचान बना ली है। अपनी गेंदबाजी में वैरिएशन की वजह से वह पिछले आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे और पर्पल कैप हासिल किया था।
गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विथ चैंपियन्स में हर्षल ने खुलासा किया कि कैसे कुछ लोगों ने उनके साथ क्रिकेट के नाम पर धोखाधड़ी की थी। हर्षल ने बताया कि 3-4 आईपीएल फ्रैंचाईजी से जुड़े लोगों ने हर्षल से वादा किया था कि वह आईपीएल ऑक्शन तक पहुँचने में हर्षल की मदद करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
यह वाकया 2018 का है। हर्षल ने आगे यह भी कहा कि इस घटना के बाद उन्हें बहुत बुरा महसूस हुआ था और इसी के बाद उन्होंने फैसला किया था कि वह अब अपनी मेहनत के दम पर ही ऑक्शन में प्रवेश करेंगे और उन्होंने बिल्कुल ऐसा ही किया।
इस घटना के बाद हर्षल ने अपनी गेंदबाजी पर और ध्यान दिया और पहले से ज्यादा पसीना मैदान में बहाने लग गए, परिणाम स्वरुप आज वह आईपीएल के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं और उनकी गेंद पर आसानी से रन बनाना कई बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होता है।
शुरूआती ओवर हों या अंत के ओवर वह अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की हमेशा जितोड़ कोशिश करते रहते हैं। अपनी मेहनत के बदौलत वह भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य भी बनें और आशा है कि आगे वह और ऊँचे मक़ाम हासिल करने में सफल रहेंगे।
