भारतीय क्रिकेट टीम को पीछले कुछ समय से एक खिलाड़ी की कमी बहुत खल रही है और वह है जसप्रीत बुमराह। बुमराह पीछले लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर है और इसके कारण भारतीय टीम कई बड़े अहम मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए।
वही उनको लेकर हाल ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बाद बयान दिया है। शोएब अख्तर ने बुमराह के बार बार इंजरी के पीछे उनके गेंदबाजी के एक्शन की वजह बताई। साथ ही उन्होंने इसके लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट को इसे लेकर लापरावही करने का जिम्मेदार ठहराया।
शोएब अख्तर ने कहा की ” जसप्रीत बुमराह जिस हिसाब से गेंदबाजी करते है वह तेज गेंदबाजो के लिए काफी दबाव भरा रहता है। इसके कारण उन्हें बार बार इंजर्ड होना पड़ रहा है। साथ ही इसके पीछे भारतीय टीम मैनेजमेंट की भी काफी बड़ी गलती रही है।”
शोएब अख्तर ने बताया था की जब बुमराह फिट थे तो उन पर बहुत ज्यादा वर्कलोड दे दिया गया था। वह लगातार भारतीय टीम के लिए तीनो फॉर्मेट और आईपीएल में खेले और इसकी वजह से ही एक लंबे समय तक ब्रेक ना मिल पाने के कारण उन्हें यह समस्या हुई। शोएब अख्तर ने यह भी कहा की अगर वह भारतीय टीम मैनेजमेंट में होते तो एक लंबे करियर के लिए उन्हें ज्यादा महत्वपूर्ण मुकाबबलो के लिए ही तैयार करता।